BPL में शोक की लहर, मैच शुरू होने से ठीक पहले ढाका कैपिटल्स के कोच का हार्ट अटैक से हुआ निधन

Updated: Sat, Dec 27 2025 17:57 IST
Image Source: X

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच की मैदान पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। मैच शुरू होने से ठीक पहले हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार, 27 दिसंबर को एक बेहद दुखद घटना देखने को मिली। ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच महबूब अली जकी का दिल का दौरा पड़ने से मैदान पर ही निधन हो गया। यह हादसा सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजशाही वॉरियर्स के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले से ठीक पहले हुआ।

मैच से पहले टीम की अंतिम तैयारियों के दौरान महबूब अली जकी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह मैदान पर गिर पड़े। स्टेडियम में मौजूद मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और सिलहट में उनके निधन की पुष्टि कर दी गई।

इस दुखद खबर के बाद ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इनिंग्स ब्रेक के दौरान एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत कोच को श्रद्धांजलि दी। महबूब अली जकी बांग्लादेश क्रिकेट में एक सम्मानित नाम थे और उन्होंने कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ काम किया था।

महबूब अली जकी इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के गेम डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में स्पेशलिस्ट पेस बॉलिंग कोच के रूप में भी सेवाएं दे चुके थे। वह 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली बांग्लादेश टीम के फास्ट बॉलिंग कोच भी रह चुके थे। उनके अचानक निधन को बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो इस भावुक माहौल के बीच ढाका कैपिटल्स ने राजशाही वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबला खेला। राजशाही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए। जवाब में ढाका कैपिटल्स ने 7 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज करते हुए बीपीएल के मौजूदा सीजन में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें