भारत - पाक मैच से पहले धोनी विवाद में फंसे

Updated: Thu, Mar 17 2016 15:58 IST

17 मार्च, कोलकाता (CRICKETNMORE)। 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी- 20 का सबसे बड़ा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा। ऐसे में कैप्टन कूल को लेकर इतने बड़े मैच से पहले एक बड़ा खुलासा हुआ है जिससे धोनी का का ध्यान बड़े मैच से भटक सकता है।


एक मीडिया रिपॉर्ट के अनुसार यह खबर जोर पकड़ी रही है कि धोनी ने पिछले 5 साल से अपने सबसे महंगे हैमर कार का टैक्स नहीं अदा किया है जिससे धोनी का नाम टैक्स नहीं जमा करने वाले लिस्ट में शामिल हो गया है। इससे पहले धोनी एक औऱ विवाद में फंसे थे जब एक बिजनेस पत्रिका में धोनी के एक फोटो पर विवाद हो गया था जिसमें धोनी को भगवान कार्तिक के रूप में दिखाया गया था।


वर्ल्ड टी- 20 के पहले ही मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में भारत की बल्लेबाजी विरोधी स्पिन गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। जिससे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में धोनी  पर टीम को जीताने का दबाव होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी ने 30 रन की पारी खेली थी लेकिन दूसरे बल्लेबाजों ने जिस तरह से अपने हथियार कीवी गेंदबाजों के सामने डाल दिए थे उससे कहीं ना कहीं भारत पर दबाव बन गया है।

पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन पर मैच जीत लिया है जिससे पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से आत्मविश्वास में नजर आ रही है तो वहीं भारत के लिए खतरे की घंटी ये है कि भारत कोलकाता के मैदान पर पाकिस्तान के हाथों हर बार हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं ये खबर आते ही धोनी का ध्यान बड़े मुकाबले से हट सकता है जो भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अब देखना ये होगा क्या धोनी इस विवाद से ऊबर पाते हैं और कोलकाता में भारत को मैच जीता कर नया इतिहास लिखेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें