ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 80 रन की पारी से मचाया धमाल, इंडिया ए के लिए केएल राहुल-ऋतुराज गायकवाड़ सब हुए फ्लॉप

Updated: Thu, Nov 07 2024 12:34 IST
Image Source: Twitter

Dhruv Jurel : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए के लिए खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपनी शानदार पारी से धमाल मचा दिया। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समापन के बाद केएल राहुल के साथ जुरेल इस मैच के लिए बाकी भारतीय टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया गए थे, जिससे वह 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर सकें।  

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडिया ए की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ 11 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए।  जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन (0), केएल राहुल (4), साईं सुदर्शन (0) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (4) फ्लॉप रहे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जुरेल ने देवदत्त पडिक्कल (26) के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला। लेकिन इसके बाज जुरेल ने अत तक एक छोर संभाले रखा और महत्वपूर्ण पारी खेली।  

जुरेल ने 186 गेंदों में 80 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े। बता दें कि पहली पारी में इंडिया ए के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते इंडिया ए पहली पारी में 161 रन ही बना सकी। 

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए पहली पारी में माइकल नेसर ने 4 विकेट, ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट, स्कॉट बोलैंड, कोरी रोचिसिओली और नाथन मैकस्वीनी ने 1-1 विकेट हासिल किया। 
इसके जवाब में पहले दिन का खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ए ने 2 विकेट गवाकर 57 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी 108 रन पीछे है।  भारत के लिए पहले दिन खलील अहमद औऱ मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

टीमें 

ऑस्ट्रेलिया ए XI: मार्कस हैरिस, सैम कोन्स्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, ओलिवर डेविस, जिमी पीयरसन (विकेटकीपर), माइकल नेसर, नाथन मैकएंड्रयू, स्कॉट बोलैंड, कोरी रोचिसिओली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंडिया ए XI: अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, तनुष कोटियन, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें