NZ वनडे सीरीज से पहले फौजी के लड़के का धमाका, VHT में ठोक दिए 101 गेंदों में 160 रन

Updated: Mon, Dec 29 2025 15:41 IST
Image Source: Google

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक यादगार पारी खेली। सोमवार, 29 दिसंबर को राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड ‘ए’ में खेले गए एलीट ग्रुप बी मुकाबले में उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 160 रन बनाकर मेला लूट लिया। जुरेल की इस बेहतरीन पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 369 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

24 वर्षीय जुरेल ने 101 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए। उनकी बल्लेबाज़ी में ताकत और टाइमिंग का शानदार मिश्रण देखने को मिला। ये उनके लिस्ट-ए करियर का पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ पूरा किया। मौजूदा टूर्नामेंट में वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 61 गेंदों पर 80 रन और चंडीगढ़ के खिलाफ 57 गेंदों में 67 रन की उपयोगी पारियां खेली थीं।

इन तीन पारियों के बाद जुरेल विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 153 से अधिक की औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं। ये फॉर्म ऐसे समय पर आई है जब भारत को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। हाल ही में जुरेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ का भी हिस्सा थे, पर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। अब जब ऋषभ पंत के वनडे टीम से बाहर रहने की चर्चाएं चल रही हैं, जुरेल ने अपने प्रदर्शन से खुद को भारत के लिए एक मजबूत बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर पेश किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सेलेक्टर्स उनकी इस शानदार फॉर्म का फायदा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उठाने के बारे में सोच रहे हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें