18 जनवरी। आस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में पांचवें नंबर पर आकर 80 रनों की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि वह अपनी अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियों का आनंद ले रहे हैं।
Advertisement
आमतौर पर पारी की शुरुआत करने वाले राहुल ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
Advertisement
राहुल ने मैच के बाद कहा, "मैं नहीं कहता हूं कि मुझे पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जाए। प्रत्येक दिन मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं या जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं और अब मैं इसका आनंद ले रहा हूं।"