DPL 2025: राणा और राठी को लड़ाई पड़ी भारी, DPL ने ठोका भारी जुर्माना
Nitish Rana And Digvesh Rathi Fined: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) का एलिमिनेटर मुकाबला बीते शुक्रवार, 29 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां वेस्ट दिल्ली लायंस (West Delhi Lions) के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने महज़ 55 गेंदों पर 8 चौके और 15 छक्के ठोकते हुए नाबाद 134 रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।
हालांकि, इस दौरान नितीश राणा की विपक्षी टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) से लड़ाई भी हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद दिल्ली प्रीमियर लीग ने दोनों खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना भी लगाया है।
राठी पर तो आईपीएल 2025 के दौरान भी कई बार जुर्माना लगाया गया और आखिरकार उनके अग्रेसिव सेलिब्रेशन के चलते अंततः उन्हें आईपीएल 2025 में एक मैच का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा। अब डीपीएल में भी उनकी यही कहानी नजर आ रही है। डीपीएल ने उन पर लगाए गए जुर्माने के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा, "दिग्वेश राठी पर खेल भावना के विपरीत आचरण के लिए अनुच्छेद 2.2 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 80% जुर्माना लगाया गया है।"
इस बीच, राणा पर भी जुर्माना लगाया गया। डीपीएल ने कहा, “नीतीश राणा पर अनुच्छेद 2.6 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। मैच के दौरान अश्लील, आपत्तिजनक या अपमानजनक हावभाव का प्रयोग करने के चलते ये जुर्माना लगाया गया है।”
Also Read: LIVE Cricket Score
डीपीएल ने बताया कि तीन अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है। वेस्ट दिल्ली लायंस के विकेटकीपर कृष यादव पर उनके व्यवहार के लिए 100% जुर्माना लगाया गया है।