VIDEO: Digvesh Rathi ने खोला राज – क्यों विकेट लेते ही करते हैं नोटबुक वाला अनोखा जश्न, वजह सुन हंसी नहीं रोक पाए Narine

Updated: Mon, Apr 07 2025 18:17 IST
Image Source: Google

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी अब सिर्फ अपनी गेंदबाज़ी ही नहीं, बल्कि अपने खास 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के लिए भी चर्चा में हैं। इंटरनेशनल सितारों को चकमा देकर विकेट लेने वाले इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने अब तक 6 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.62 रहा है। लेकिन इसी जोशिले अंदाज़ की वजह से वो दो बार BCCI की फाइन लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं।

बात सेलिब्रेशन की हो रही है, तो आइए जानिए इसके पीछे की कहानी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगले मैच से पहले राठी ने अपने रोल मॉडल सुनील नरेन से मुलाकात की, वो भी LSG के कप्तान ऋषभ पंत की बदौलत। पंत और निकोलस पूरन ने मिलकर राठी की चुटकी ली और पूरन ने पूछ लिया – “वो (नरेन) विकेट लेकर शांत रहते हैं, तुम क्यों इतना जश्न मना रहे हो?”
इस पर राठी ने जवाब दिया – “मैं दिल्ली से हूं।”

बस फिर क्या था, नरेन, पंत और पूरन सब हँसी से लोटपोट हो गए। पंत ने मज़े में कहा – “वो (नरेन) विकेट कलेक्टर हैं, ये (राठी) टिकट कलेक्टर है। ये चेक लिख रहा है।” इस बातचीत का वीडियो KKR के अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर भी शेयर किया – कैप्शन था: "POV: Finally you met your idol."

यह रही VIDEO:

अब तक दो बार कट चुका है चालान
राठी को IPL 2025 में दो बार लेवल 1 ऑफेंस के तहत फाइन झेलना पड़ा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद उनका पहला 'नोटबुक सेलिब्रेशन' हुआ था, जिसके लिए उन्हें मैच फीस का 25% काटा गया। फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद दोबारा वही जश्न मनाया और इस बार BCCI ने 50% मैच फीस काट दी और दो डिमेरिट पॉइंट्स भी दे दिए। अब उनके रिकॉर्ड में कुल 3 डिमेरिट पॉइंट हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राठी KKR के खिलाफ फिर से नोटबुक निकालते हैं या इस बार जश्न को थोड़े 'साइलेंट मोड' में रखते हैं। मैच 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें