दिलीप कुमार ने बनाया था इस भारतीय क्रिकेटर का करियर, आज तक कर्जदार है 1983 का वर्ल्ड चैंपियन

Updated: Wed, Jul 07 2021 17:56 IST
Image Source: Google

बॉलीवुड के महान अभिनेता और 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के निधन से पूरा भारत स्तब्ध है। उनके निधन की खबर सुनकर देश-विदेश से कई मशहूर हस्तियां अपना शोक प्रकट कर रही हैं। अगर दिलीप जी का क्रिकेट के मैदान में योगदान की बात करें, तो उन्होंने एक वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी का करियर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

अपने पूरे जीवन में कई लोगोंं की मदद करने वाले दिलीप जी ने इंडियन क्रिकेटर यशपाल शर्मा का क्रिकेट करियर बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी और ये बात खुद यशपाल ने कई बार कबूली है। यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

यशपाल ने दिलीप जी की कई मौकों पर तारीफ की और उनका करियर बनाने का श्रेय भी दिया। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मेरे जिंदा रहने तक मेरे एक ही फेवरिट एक्टर रहेंगे और आप सब लोग उन्हें दिलीप कुमार कहते हैं लेकिन मैं उन्हें यूसुफ भाई कहता हूं। अगर क्रिकेट में मेरा करियर बनाने वाला कोई शख्स है तो वो यूसुफ भाई हैं।'

शर्मा ने वो किस्सा भी सुनाया कि एक बार वो पंजाब की तरफ से रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे और दिलीप कुमार वो मैच देखने आए थे। उस दौरान उनकी बैटिंग देखने के बाद दिलीप कुमार ने उनसे कहा था कि तुम बहुत अच्छा खेलते हो और मैंने तुम्हारे लिए बीसीसीआई में किसी से बात कर ली है। दिलीप जी के इतना कहने के बाद ही यशपाल को भारतीय टीम में जगह मिली थी। आपको बता दें कि शर्मा ने टूर्नमेंट में 34.28 की औसत से 240 रनों का योगदान दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें