दिमुथ करुणारत्ने ने रचा इतिहास, महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की कर ली बराबरी
24 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने बड़ा इतिहास रच दिया। करुणारत्ने एक कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले श्रीलंका के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
दिमुथ करुणारत्ने ने अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ ही इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए। वह टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर श्रीलंका के लिए ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
उनसे पहले महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने दो बार ऐसा किया है। ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने साल 1997 में 1209 और फिर 2004 में 1125 रन बनाए थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
करुणारत्ने ने साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। 45.45 की औसत से 1000 रन बना चुके हैं और इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 51 रन के निजो स्कोर पर इशांत शर्मा ने करुणारत्ने को एलबीडब्लयू आउट किया।