वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा,इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी 

Updated: Wed, Feb 19 2020 22:57 IST
Google Search

कोलंबो, 19 फरवरी | दिमुथ करुणारत्ने शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम के कप्तान होंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में चोटिल दानुष्का गुणातिल्का को शामिल नहीं किया गया है जबकि थिसारा परेरा को शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज को श्रीलंका दौरे पर 22 फरवरी को कोलंबो में पहला, 26 फरवरी को हंबनटोटा में दूसरा और एक मार्च को पल्लेकेल में तीसरा वनडे मैच खेलना है।

इसके बाद दोनों टीमें चार और छह मार्च को दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम :

दिमिथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, शेहान जयसूर्या, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, लक्षण संदाकन, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और लाहिरु कुमारा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें