SL vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी

Updated: Sun, Nov 11 2018 14:56 IST
Twitter

11 नवंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल चोट के कारण दो हफ्ते लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका-इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच 14 नवंबर से खेला जाएगा। 

गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चांदीमल के पेट और जांघ के बीच के भाग में चोट आई थी। जिसके बाद वह मुकाबले से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज दिनेश चांदीमल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। दूसरे टेस्ट मैच में भी लकमल ही टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। 

श्रीलंका क्रिकेट ने चांदीमल की जगह युवा चरिथ असलंका को टीम में शामिल किया गया है। 

असलंका ने इंग्लैड के खिलाफ खेले गए दूसरे वॉर्मअप मैच में श्रीलंका बोर्ड इलेवन के लिए 68 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते उन्हें कुशल परेरा और लाहिरू थिरिमाने जैसे खिलाड़ियों के ऊपर तरजीह दी गई है। 

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 23 नवंबर से खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी की चांदीमल इससे पहले फिट हो पाते हैं या नहीं। मेजबान टीम फिलहाल इस सीरीजम  1-0 से पीछे है

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें