VIDEO : पर्थ में कांपे दिनेश कार्तिक के पैर, 15 गेंदें खेलकर 40 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

Updated: Sun, Oct 30 2022 18:18 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने रोहित के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ अफ्रीकी गेंदबाज़ों से ना लड़ सका और यही कारण रहा कि सूर्या की 68 रनों की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम सिर्फ 133 रन ही बना पाई।

इस मैच में एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज़ पवेलियन लौटते रहे और नौबत ये आ गई कि नौवें ओवर में फिनिशर दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी के लिए आ गए। कार्तिक का जल्दी बैटिंग पर आने का मतलब था कि उनके पास एक लंबी पारी खेलने का मौका था और अगर वो एक बड़ी पारी खेलते तो ना सिर्फ अपना भला करते बल्कि टीम इंडिया को भी एक बडे़ स्कोर तक पहुंचा देते लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

कार्तिक ने आउट होने से पहले 15 गेंदें खेली और इन 15 गेंदों में वो बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे। पर्थ की तेज़ पिच पर कार्तिक ना पेस गेंदबाज़ों के खिलाफ मार पाए और ना ही स्पिनर्स के खिलाफ उनकी बल्लेबाज़ी में दम दिखा। यही कारण रहा कि वो जूझते हुए सिर्फ 40 के स्ट्राइक से रन बनाकर गए। उनके इस फ्लॉप शो के बाद सोशल मी़डिया पर उनकी काफी ट्रोलिंग हो रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Today Live Match Scorecard

फैंस का मानना है कि अगले मैच में डीके की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जाना चाहिए लेकिन रोहित शर्मा क्या सोचते हैं ये सबसे ज्यादा मायने रखता है और अगर डीके इस फ्ल़ॉप शो के बावजूद अगला मैच खेलते हैं तो ये पता चल जाएगा कि रोहित उन पर बहुत भरोसा करते हैं और पूरा वर्ल्ड कप पंत खेलें या ना खेलें लेकिन डीके पूरा वर्ल्ड कप खेलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें