VIDEO: ऋषभ पंत के बल्ले से घायल होते-होते बचे दिनेश कार्तिक, हंसते हुए दिल्ली के कप्तान ने मांगी मांफी

Updated: Tue, Sep 28 2021 17:39 IST
Dinesh Karthik had a close shave as Rishabh Pant tried to stop the ball from falling back on the stu
Image Source: Twitter

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मंगलवार (28 सितंबर) को आईपीएल 2021 के 41वें मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों घायल होने से बच गए। 

दिल्ली की पारी के दौरान वरूण चक्रवर्ती द्वारा डाले गए 17वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने तेज शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन खराब बाउंस के चलते गेंद उनके पैड से लगकर स्टम्पस की तरफ चली गई। पंत ने गेंद विकेट पर लगने से बचाने के लिए अपना बल्ला जोर से घुमाया जो कार्तिक को लगते-लगते रह गया। कार्तिक ने सूझबूझ दिखाकर पंत का बल्ला खुद के मुंह पर लगने से बचा लिया। 

इसके बाद पंत ने हंसते हुए इसके लिए कार्तिक से मांफी भी मांगी। 

पंत ने इस मुकाबले में 36 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली और दिल्ली के लिए इस मुकाबले में संयुक्त रूप से टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 34 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। 

कोलकाता ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कोलकाता के लिए सुनील नारायण वेंकटेश अय्यर और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो और टिम साउदी ने एक विकेट हासिल किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें