Dinesh Karthik ने की भविष्यवाणी, बोले- 'ये टीम जीतेगी टी20 एशिया कप 2025 का टाइटल'

Updated: Mon, Sep 08 2025 11:07 IST
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik Prediction on T20 Asia Cup 2025: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने (Dinesh Karthik) ने टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ये बताया है कि कौन सी टीम ये टूर्नामेंट जीतने वाली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। जान लें कि टी20 एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात में होने वाला है जिससे पहले दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए ये प्रिडिक्शन कर दी है कि यूएई में होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट को भारतीय टीम जीतेगी।

इतना ही नहीं, दिनेश कार्तिक ने तो ये तक भविष्यवाणी कर दी है कि यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल बनाएंगे। वहीं सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती होंगे। इसके अलावा दिनेश कार्तिक का मानना है कि टी20 एशिया कप में एक सरप्राइज करने वाला खिलाड़ी जिसके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी वो टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा होंगे। 

कुल मिलाकर दिनेश कार्तिक की प्रिडिक्शन के अनुसार टी20 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम धूम मचाने वाली है और हो सकता है वो पूरा टूर्नामेंट ही डोमिनेट करें। फिलहाल ये जान लीजिए कि एशिया के इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बाट दिया गया है। ग्रुप-ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई की टीम मौजूद है। वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीम को रखा गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

Asia Cup 2025 के लिए भारत का पूरा स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें