VIDEO : तुक्का नहीं थी निदहास वाली पारी, इस बार 23 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच

Updated: Wed, Apr 06 2022 00:24 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं। आरसीबी की टीम एक समय इस मैच को हारती हुई दिख रही थी लेकिन शाहबाज अहमद (45 रन) और दिनेश कार्तिक (44 रन) की धमाकेदार पारियों ने बैंगलोर को एकतरफा जीत दिला दी।

राजस्थान के 169 रनों के जवाब में बैंगलोर ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जब तक दिनेश कार्तिक डगआउट में बैठे हुए थे तब तक इस मैच में राजस्थान की टीम टॉप पर थी लेकिन जब कार्तिक बल्लेबाज़ी के लिए आए तो उन्होंने पहली 11 गेंदों में ही 28 रन बना दिए और एक बार फिर से फैंस को निदहास ट्रॉफी की याद दिला दी।

कार्तिक ने राजस्थान के हर गेंदबाज़ की जमकर कुटाई की और अंत तक नाबाद रहते हुए 23 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। कार्तिक को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया और सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की तारीफ है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

कार्तिक जिस तरह से इस सीज़न में आरसीबी के लिए मैच फिनिश कर रहे हैं उसे देखने के बाद आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हेें एक फिनिशर के तौर पर आज़माया जा सकता है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए कार्तिक को लगातार इस प्रदर्शन को करते रहना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें