VIDEO: बूढ़े नहीं हुए हैं 39 साल के दिनेश कार्तिक, SA20 में पकड़ा सांस रोक देने वाला कैच

Updated: Thu, Jan 16 2025 12:04 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक इस समय SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। वो अभी तक बल्ले से तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं लेकिन अपनी विकेटकीपिंग से उन्होंने इसकी भरपाई करने की कोशिश की है और बुधवार, 15 जनवरी को एमआई केप टाउन के खिलाफ मैच में तो उन्होंने एक हाथ से ऐसा शानदार कैच लपका जो कोई 19 साल का विकेटकीपर भी शायद ना लपक पाए।

39 साल के कार्तिक ने मैच के 5वें ओवर में दयान गलीम की गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को आउट करने के लिए ये शानदार कैच लिया और MI केप टाउन की पहले विकेट की खतरनाक साझेदारी को समाप्त किया। कार्तिक पहले ही इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रच चुके हैं और अब वो दुनिया को ये बता रहे हैं कि आखिर पार्ल रॉयल्स ने उन पर 39 साल की उम्र में भी क्यों भरोसा जताया।

कार्तिक का कैच भारतीय फैंस को काफी साल पीछे ले गया जहां वो ऐसे ही हवा में छलांग लगाकर विकेट के पीछे कैच पकड़ा करते थे। इस बार डीके का ये कैच तब देखने को मिला जब गलीम ने उमरजई को एक बेहतरीन गेंद फेंकी, जो अफगान बल्लेबाज के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और कार्तिक ने अपने दाएं ओर छलांग लगाकर एक शानदार कैच पूरा किया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो रॉयल्स को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स को तूफानी शुरुआत मिली। जो रूट और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस की जोड़ी ने 5.5 ओवर में ही 50 रन बना दिए। जो रूट तो जल्दी आउट हो गए लेकिन लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी टीम के लिए 52 गेंदों में 83 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया। इस लक्ष्य को रॉयल्स ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और लीग में तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें