दिनेश कार्तिक ने जेमिमा रोड्रिग्स को बताया कमेंट्री का नियम, महिला क्रिकेटर ने की टांग खिंचाई

Updated: Thu, Aug 12 2021 12:21 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने हाल ही में द हंड्रेड के जरिए अपनी कमेंट्री का डेब्यू किया।

भारत के पुरुष टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इसी बीच जेमिमा रोड्रिग्स का मजाक उड़ाया और इसके बाद वो खुद ही उसके शिकार बन गए।

जेमिमा रोड्रिग्स के कमेंट्री डेब्यू करने के बाद ट्विटर पर दिनेश कार्तिक ने एक संदेश लिखा और कहा कि जेमिमा रोड्रिग्स को एक नियम याद रखना चाहिए कि उन्हें कभी भी अपने कमेंट्री के दौरान नासिर हुसैन और रॉब की की बात नहीं सुननी चाहिए।

दिनेश कार्तिक ने लिखा," शाबाश। आप शानदार थे। यह देखकर अच्छा लगा कि आपने कमेंट्री के दौरान ONLY की रूल का पालन किया। यह कभी भी नहीं सुनना चाहिए कि नासिर हुसैन और रॉब की क्या बोल रहे हैं।"

दिनेश कार्तिक की इस बात का जवाब देते हुए रोड्रिग्स ने कहा कि उनको नासिर हुसैन और रॉब की ने कहा है कि वो कार्तिक की बात कभी ना सुने।

बता दें कि एक तरफ जहां इंग्लैंड में द हंड्रेड का खुमार है तो वही दूसरी तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें