'पाकिस्तान में ना खेलने का दुख, इस्लामाबाद दिल के बेहद करीब', ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज का छलका दर्द

Updated: Mon, May 31 2021 22:30 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान की घरेलू टी-20 लीग यानी पाकिस्तान सुपर लीग अब यूएई में पूरा होगा। पहले ये पाकिस्तान में ही खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण अब वो अरब देश में खेला जाएगा।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तानी मूल के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान की सरजमी पर ना खेलना का दुख होगा। 18 दिसंबर, 1986 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्में ख्वाजा ने आज तक कभी पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है। इस बार वो पहली बार पाकिस्तानी सुपर लीग में खेल रहे हैं और वो इस्लामाबाद की टीम में ही शामिल है। ख्वाजा को लगा था कि उन्हें पीएसएल के दौरान पाकिस्तान के स्टेडियम में ही खेलने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा," मैं पीएसएल 2021 में खेलने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हूं। हां मुझे अच्छा लगता अगर मुझे पाकिस्तान में खेलने को मिलता। ऐसा ना होना मेरे लिए थोड़ा दुखद है। लेकिन बहुत जल्द कुछ क्रिकेट खेलने को जरूर मिलेगा जो सबसे ज्यादा अहम है। हम जितना खेलेंगे फैंस उतना ही टीवी पर देख सकते हैं। लेकिन हां ये अच्छा होता अगर पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलने का मौका मिलता।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि उन्हें इस्लामाबाद की ओर से खेलने के लिए खुशी है। मेरा परिवार कराची से है और मेरे जन्म से 2 साल वो लोग इस्लामाबाद चले गए। उन्होंने कहा कि उनका जन्म भी इस्लामाबाद में हुआ है और ये शहर उनके दिल के काफी करीब है।

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि वो करीब 10-11 साल पहले अपने भाई की शादी के लिए पाकिस्तान आए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें