IPL 2018: हार से टूटा रविचंद्रन अश्विन का दिल, मैच के बाद कह डाली ये बड़ी बात

Updated: Fri, Apr 27 2018 16:07 IST
disappointing loss, word hard for comeback says R Ashwin ()

हैदराबाद, 27 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार को निराशाजनक बताते हुए कहा कि अब आगे वापसी करने के लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी। गुरुवार रात यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने अंकित राजपूत (चार ओवर, 14 रन, पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर सीमित कर दिया था।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

इस आसान से लक्ष्य को पंजाब की टीम हैदराबाद की नियंत्रित गेंदबाजी के सामने हासिल नहीं कर पाई और 19.2 ओवरों में 119 रनों पर ही ढेर हो गई। 

अश्विन ने मैच के बाद कहा, "यहां से अब हमें इस मैच को भुलाना होगा। यह निराशाजनक है। विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा नहीं था और इस पर लड़खड़ा गए। इस तरह के प्रारूप में ऐसे मैच होते रहते हैं। हमारी फील्डिंग भी अच्छी नहीं थी। हमें इसमें सुधार करना होगा। कृत्रिम रोशनी में कैच करना आसान नहीं होता लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और हमें इसे भुलाकर अब आगे कड़ी मेहनत करनी होगी।" 

मैच में पांच विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने अंकित ने कहा," मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल आसान है। सभी कड़ी मेहनत करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं। विकेट से मदद मिल रही थी, इसलिए मैं पूरी गति से गेंदबाजी कर रहा था। मुझे लगता है कि मेरा दिन था, इसलिए मैं पांच विकेट लेने में सफल रहा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें