WATCH: मोहम्मद रिज़वान पर दोहरी मार – पहले खराब प्रदर्शन, अब अंग्रेजी पर तंज

Updated: Sat, Mar 01 2025 19:09 IST
WATCH: मोहम्मद रिज़वान पर दोहरी मार – पहले खराब प्रदर्शन, अब अंग्रेजी पर तंज
Image Source: X

पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कप्तान मोहम्मद रिज़वान इस समय चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का सफर खत्म होने के बाद उनके प्रदर्शन पर तो सवाल उठ ही रहे थे, लेकिन अब मामला उनकी अंग्रेजी तक पहुंच गया है।

पाकिस्तान की घर में बड़ी नाकामी
पाकिस्तान इस बार अपने घर में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहा था, लेकिन टीम इंडिया और न्यूजीलैंड से शुरुआती दो हार ने उन्हें सीधे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह हार फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हजम नहीं हो रही, और सोशल मीडिया पर रिज़वान पर लगातार तंज कसे जा रहे हैं।

पाकिस्तानी टीवी शो में उड़ा मज़ाक
पाकिस्तान के फेमस टीवी होस्ट तबिश हाशमी ने अपने शो में मोहम्मद रिज़वान का खुलकर मजाक उड़ाया। उन्होंने सिर्फ पाकिस्तान की हार पर ही सवाल नहीं उठाए, बल्कि रिज़वान की इंग्लिश का भी मजाक बनाया। खास बात ये रही कि इस दौरान शो में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ, मोहम्मद आमिर और अहमद शहजाद भी मौजूद थे। राशिद और आमिर ने खुद को कंट्रोल किया, लेकिन अहमद शहजाद ठहाके मारकर हंस पड़े।

VIDEO:

फैंस ने किया कड़ा विरोध
यह वीडियो सामने आते ही पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस भड़क उठे। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि कप्तान की आलोचना सिर्फ उनके प्रदर्शन को लेकर होनी चाहिए, न कि उनकी भाषा को लेकर। कई फैंस इसे पाकिस्तान की बेइज्जती बता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि क्रिकेटर्स का सम्मान किया जाए।

पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव संभव
ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनकी अंग्रेजी के लिए ट्रोल किया गया हो, लेकिन इस बार मुद्दा टीम के खराब प्रदर्शन से जुड़ गया है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का सफर जल्दी खत्म हो गया। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड टीम में बड़े बदलाव कर सकता है और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ नए चेहरे दिख सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें