IND W vs PAK W मैच में हुआ बवाल! मुनीबा अली के रन आउट को लेकर अंपायर से भिड़ गईं पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना

Updated: Sun, Oct 05 2025 22:33 IST
Image Source: X

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में मैदान पर तब बवाल मच गया जब पाकिस्तानी बल्लेबाज मुनीबा अली रन आउट दी गईं। तीसरे अंपायर के फैसले से नाराज़ पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना चौथे अंपायर से बहस करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच बहस छिड़ गई है।

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2025 के 6वें मैच में चौथे ओवर के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। भारतीय गेंदबाज़ क्रांति गौड़ की गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज मुनीबा अली रन आउट हो गईं, लेकिन तीसरे अंपायर के इस फैसले से पाकिस्तानी टीम में हड़कंप मच गया।

घटना चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हुई जब मुनीबा ने लेग साइड की ओर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पैड पर लगकर स्लिप की तरफ चली गई। इस बीच वह क्रीज से थोड़ा आगे बढ़ गईं और बल्ला वापस अंदर लाने में देर कर दी। मौके का फायदा उठाते हुए दीप्ति शर्मा ने गेंद सीधे विकेट पर मार दी और रन आउट की अपील कर दी।

तीसरे अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो उसमें साफ दिखा कि मुनीबा का बल्ला लाइन के अंदर नहीं था। इसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया। यही फैसला पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना को रास नहीं आया और वह बाउंड्री लाइन पर जाकर चौथे अंपायर से बहस करती दिखीं। उन्होंने मुनीबा को भी मैदान पर रुकने का इशारा किया, लेकिन अंततः तीसरे अंपायर का फैसला बरकरार रहा।

VIDEO:

इस फैसले के बाद पाकिस्तानी टीम का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई फैंस ने इसे सही बताया तो कुछ ने इसे ‘हार्ड डिसीजन’ करार दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए। टीम के लिए हरलीन देओल ने 46, जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 और ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रन ठोके। पाकिस्तान की ओर से डायना बेग सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 विकेट झटके। फातिमा सना और सादिया इकबाल को 2-2 विकेट मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें