38 साल के ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Aug 13 2022 08:46 IST
Image Source: Google

ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेल रहे 38 वर्षीय ब्रावो ने गुरुवार को ओवलइनविंसिबल्स के खिलाफ खेलते हुए यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की।इस मुकाबले से पहले  ब्रावो के नाम 545 मैचों में 598 टी-20 विकेट थे। इनविंसिबल्स के खिलाफ मैच में, ब्रावो ने 29 रन देकर दो विकेट झटक लिए।

उनका 599वां विकेट दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रोसौव का था, जबकि सैम कुरन को ब्रावो ने बोल्ड कर टी-20 क्रिकेट में उनका 600वां विकेट पूरा किया।

अपने करियर में कुल मिलाकर, ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 91 मैचों में 78 विकेट, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं, जिनमें से 154 चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आए हैं। वहीं अन्य टी-20 मैचों 261 विकेट चटकाए हैं।

वह दो बार पर्पल कैप विजेता होने के अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रह चुके हैं।

अफगानिस्तान के लेग स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान 339 मैचों में 466 विकेट के साथ ब्रावो के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद ब्रावो के हमवतन ऑफ स्पिनर सुनील नरेन 460 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

2012 और 2016 में वेस्टइंडीज के साथ टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ब्रावो ने हाल ही में यूएई की आईएलटी 20 लीग में भी खेलने की इच्छा जताई है। ताकि टी-20 क्रिकेट में अपने नाम और अधिक विकेट जोड़ सकें।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें