CPL 2020: ड्वेन ब्रावो इतिहास रचने की कगार पर, दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड

Updated: Tue, Aug 18 2020 10:01 IST
Dwayne Bravo (Twitter)

18 अगस्त,नई दिल्ली। तीन बार की चैंपियन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और पिछले सीजन की रनरअप गुयान अमजेन वॉरियर्स के बीच मंगलवार (18 अगस्त) को तारौबा की ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंर ड्वेन ब्रावो के पास इस मुकाबले में 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आइए डालते हैं एक नजर। 

1. दुनिया की कई टी-20 लीग में खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने अब तक इस फॉर्मेट में 497 विकेट हासिल किए हैं। इस मैच में अगर ब्रावो 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। 

2. ब्रावो ने सीपीएल में खेले 69 मैचों में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाए हैं। तीन विकेट औऱ लेते ही वह सीपीएल के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: CPL 2020 का पूरा शेड्यूल,टीमों के पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें पूरी डिटेल्स

3. बल्लेबाजी में भी ब्रावो के पास कमाल करने का मौका होगा। 52 रन बनाते ही वह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए 1000 रन पूरे कर लेंगे। कॉलिन मुनरो और भाई डैरेन ब्रावो के बाद टीम के लिए 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

बता दें कि नाइट राइडर्स औऱ अमेजन वॉरियर्स के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1,स्टार स्पोर्ट्स 2 और हॉट स्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें