इसे बनाया गया आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच

Updated: Fri, Sep 20 2019 13:01 IST
Twitter

20 सितंबर। आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी एड जाएस को देश की महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। जाएस दो साल तक महिला टीम के साथ काम करेंगे।

इस साल जून में अंतरिम कोच की जिम्मेदारी सम्भालने वाले जाएस अपनी मेहनत की बदौलत टीम को महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर तक लेकर गए।

कोच पद मिलने के बाद जाएस ने कहा, "यह एक शानदार मौका है और मेरे लिए यह एक चुनौती की तरह है लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं कई महीनों से यह काम कर रहा था और जब मुझे इसे पूर्णकालिक तौर पर करने का आफिर मिला तो मैं ना नहीं कर सका।"

40 साल के जाएस ने आयरलैंड के लिए 78 मैच खेले हैं। सभी फारमेट्स में जाएस ने देश के लिए 2602 रन बनाए हैं। आयरलैंड के अलावा वह इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। इंग्लैंड के लिए जाएस ने 19 मैच खेले हैं। वह इंग्लैंड के लिए विश्व कप में भी हिस्सा ले चुके हैं। मई 2018 में जाएस ने सन्यास की घोषणा की थी और तब से वह कोचिंग कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें