इंग्लैंड गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 224 रनों का लक्ष्य
क्रिस वोक्स और जोफ्रा ऑर्चर की शानदार गेेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 223 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
क्रिस वोक्स ने 3 विकेट तो वहीं जोफ्रा ऑर्चर ने 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके साथ - साथ अदिल रशिद भी 3 विकेट लेने में सफल रहे। मार्क वुड 1 विकेट लेने में सफल रहे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्टीव स्मिथ ने 85 रनों की पारी खेली और रन आउट हुए। स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी ने 46 रन बनाए तो वहीं मिचेल स्टार्क ने 29 रनों की पारी खेली।
मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के साथ 8वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 को आगे पहुंच पाने में सफल रही।