VIDEO: कमिंस ने डाली सनसनाती यॉर्कर, ओली पोप का हुआ काम तमाम

Updated: Mon, Jun 19 2023 17:00 IST
VIDEO: कमिंस ने डाली सनसनाती यॉर्कर, ओली पोप का हुआ काम तमाम (Image Source: Google)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला एशेज 2023 टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। इस टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को विकेटों की दरकार थी जबकि इंग्लिश टीम को पार्टनरशिप चाहिए थी। जो रूट और ओली पोप ने पहले सेशन में तेजी से रन बनाने शुरू किए और ऐसा लगा कि वो मैच ऑस्ट्रेलिया से दूर ले जाएंगे लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिआई कप्तान पैट कमिंस ने एक ऐसी गेंद डाली जिसके सामने कोई भी आउट हो जाता।

कमिंस ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) को एक इनस्विंगिंग यॉर्कर डालकर पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड ने चौथे दिन 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 28 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन ओली पोप 14 रन बनाकर खेल रहे थे तभी कमिंस की ये शानदार गेंद आई जो पोप का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई।

कमिंस की इस शानदार गेंद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन 78 ओवरों में 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने जवाब में पहली पारी में 116.1 ओवर में 386 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाए। ख्वाजा ने 141 रनों की शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को बराबरी पर ला खड़ा किया।

Also Read: Live Scorecard

वहीं, पहली पारी के आधार पर 7 रनों की बढ़त लेकर इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में भी आक्रामक खेल जारी रखा और शुरू से ही इंग्लिश बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अटैक जारी रखा। पहले दो विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद इंग्लिश टीम ने अपने खेल में कोई बदलाव नहीं किया और चौथे दिन जो रूट ने पहली ही गेंद से अटैक जारी रखा। हालांकि, वो 46 रन पर स्टंप आउट हो गए और अब यहां से ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने क्या लक्ष्य रखती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें