'काश ! मैं भी लॉर्ड्स में खेल रहा होता', इंग्लैंड की बुरी हालत पर छलका ब्रॉड का दर्द

Updated: Thu, Aug 12 2021 22:28 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्द्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने ताजा समाचार लिखे जाने तक दो विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं। 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया था लेकिन अब ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं, इस सीरीज से बाहर हो चुके इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी टीम को ढांढस बंधाने की कोशिश की है।

ब्रॉड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा है कि मेहमान टीम की अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय बल्लेबाजों को काबू में रखें और रनरेट को ज्यादा ना बढ़ने दें।इसके साथ ही ब्रॉड को इस बात का भी दुख है कि वो लॉर्ड्स में नहीं खेल रहे हैं। 

ब्रॉड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "लॉर्ड्स में एक धीमी पिच दिख रही है। गेंदबाज बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैच में बने रहो, 2 के रनरेट से चलने दो क्योंकि मौसम खेल को काफी जल्दी से बदल सकता है, स्कोरबोर्ड को ज्यादा आगे ना जाने दें। दूसरे-तीसरे दिन सूरज निकलने पर हर जगह रन बनेंगे। काश मैं वहां होता, लेकिन फिर भी मेरा समर्थन हमेशा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें