VIDEO : मैनचेस्टर में गरजे सिराज, 6 गेंदों में ले गए दो अंग्रेज़ बल्लेबाज़

Updated: Sun, Jul 17 2022 16:22 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया। ऐसे में फैंस सोच रहे थे कि कहीं इस मैच में टीम इंडिया जसप्रीत को मिस ना करे लेकिन सिराज ने सीरीज के पहले ही ओवर में ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय फैंस की रूह खुश हो गई और अंग्रेज़ बैकफुट पर आ गए।

रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और सिराज को नई गेंद के साथ दूसरा ओवर दिया। इस ओवर में सबसे पहले सिराज ने जॉनी बेयरस्टो का काम तमाम किया फिर ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट को भी पवेलियन की राह दिखाई।

जॉनी बेयरस्टो ने सिराज के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर मिड ऑफ पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए जो रूट जो इस वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे थे ऐसे में उन पर बड़ी पारी खेलने का दबाव था लेकिन वो भी सिराज की स्विंग और पेस के आगे चारों खाने चित्त हो गए।

सिराज की गेंद ने रूट के बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा ने कोई भी गलती नहीं की। ये दोनों ही बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए औऱ अंग्रेज़ दो ओवरों मे ही बैकफुट पर चले गए। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि अंग्रेज़ बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों का सामना कैसे करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें