ENG vs IND : 'इंग्लैंड में टेस्ट मैच बंद करो', इंग्लिश मौसम पर भड़के भारतीय फैंस

Updated: Sun, Aug 08 2021 22:10 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और लंबे इंतजार के बाद भी मैच शुरू नहीं किया जा सका और अंतत: यह ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश हैं।

आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 157 रन चाहिए थे और 9 विकेट बाकी थे ऐसे में करोड़ों भारतीय फैंस को ये भरोसा था कि भारत आसानी से ये मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड में हो रही लगातार बारिश ने फैंस का पारा बढ़ा दिया है और अब फैंस ये मांग कर रहे हैं कि इंग्लैंड में टेस्ट मैच ही नहीं होना चाहिए।

इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी बारिश ने लगातार खलल डाला था और अब इस पहले टेस्ट में बारिश ने मैच ड्रॉ करा दिया। आईए आपको दिखाते हैं कि पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस किस तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें