ENG vs IND: विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

Updated: Thu, Sep 02 2021 16:03 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।

इसी बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर टॉस के समय उतरते ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

यह इंग्लैंड की सरजमीं पर विराट कोहली का बतौर भारतीय कप्तान 10वां टेस्ट मैच है। इसी के साथ वो भारत की ओर से किसी एक विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए है।

इंग्लैंड की सरजमीं पर यह कोहली का 10वां टेस्ट मैच है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी कराई थी। धोनी के बाद सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं की सरजमी पर 8 टेस्ट मैचों में कप्तानी कराई है। कोहली ने इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी 7 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का कारनामा किया है।

पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया था तो वही सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें