VIDEO: जोस बटलर के सामने बौने साबित हुए हसनैन, 144km/h की गेंद का उड़ाया मजाक
Eng vs Pak 2nd T20: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में कप्तान जोस बटलर के 59 रनों की बदौलत 19.5 ओवर में 200 रन बनाए हैं।
इस मैच में जोस बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। वहीं मैच के 5वें ओवर में मोहम्मद हसनैन की गेंद पर जोस बटलर ने जबरदस्त स्कूप शॉट लगाया। जोस बटलर का यह स्कूप शॉट काफी अलग था और इसमें उनका अलग ही टच था। जोस बटलर विकेट के पीछे हटे और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया।
जोस बटलर ने जिस तरह से आसानी से गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया उसे देखकर ऐसा लगा कि मानो बटलर को यह शॉट खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन, अगर स्लो मोशन में आप इस शॉट को देखेंगे तो पाएंगे कि हसनैन की गेंद पर ऐसा शॉट खेलना वाकई काफी मुश्किल है।
बता दें कि पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान ने ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम में खेले गए T20 मैच में इंग्लैंड को 31 रनों से हराया था। पहले टी-20 को जीतकर पाकिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस टी-20 मुकाबले की जीतना चाहेगी।