ENG vs SL: मैनचेस्टर टेस्ट में बीयर कप हाथ में लेकर फैन ने उड़ाए सबके होश, पकड़ा ये बवाल कैच, देखें Video

Updated: Fri, Aug 23 2024 20:40 IST
Image Source: Google

मैनचेस्टर में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन, एक फैन ने उस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जब उन्होंने स्टैंड में एक हाथ में बीयर लेकर दूसरे हाथ से शानदार कैच लपका। कैच लपकने के बाद जैसे ही कैमरा उनकी तरफ मुड़ा उन्होंने सैल्यूट करते हुए साइन ऑफ का इशारा किया। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

यह घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 83वें ओवर के दौरान घटी जब श्रीलंकाई तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने मार्क वुड को शॉर्ट गेंद फेंकी। फर्नांडो की शॉर्ट गेंद को वुड ने शानदार तरीके से पुल किया और गेंद डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से जोरदार छक्के के लिए चली गई। वहीं स्टैंड में हाथ में बीयर का गिलास लिए एक फैन ने एक हाथ से कैच पकड़ लिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। जब कैमरे उनकी ओर घूमे, तो फैन ने सैल्यूट करते हुए साइन ऑफ का इशारा किया। उनके कैच ने इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच कोच पॉल कॉलिंगवुड का भी ध्यान खींचा, जो हंसते हुए दिखाई दिए। इस मैच में वुड 13 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर फर्नांडो की गेंद पर आउट हो गए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 74 ओवर में 236 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 74(84), डेब्यूटेंट मिलन रथनायके 72(135) रन की अर्धशतकीय पारिया खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने चटकाए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इंग्लैंड पहली पारी में 85.3 ओवर में 358 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया और 122 रन की विशाल लीड ले ली। इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने 111(148), हैरी ब्रूक ने 56(73) और जो रूट ने 42(57) रन की पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट असिथा फर्नांडो ने अपने नाम किये।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें