SA vs ENG: पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 192/4, जैक क्रॉले ने जड़ा अर्धशतक

Updated: Sat, Jan 25 2020 11:00 IST
Twitter

जोहान्सबर्ग, 25 जनवरी| इंग्लैंड ने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ द वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 192 रनों के साथ किया है।खराब रोशनी के कारण मैच तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया और सिर्फ 54.2 ओवरों का ही खेल हो सका।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। जैक क्रॉले और डॉम सिब्ले की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। इसी स्कोर पर सिब्ले को बेयुरान हैंड्रिक्स ने पवेलियन पहुंचा दिया। 116 के कुल स्कोर पर क्रोले भी आउट हो गए। उन्होंने 112 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली।

यहां से इंग्लैंड ने दो और विकेट खो दिए। जोए डेनले (27) 150 के कुल स्कोर और बेन स्टोक्स (2) 157 के कुल स्कोर पर आउट हो गए।

स्टम्प्स की घोषणा तक कप्तान जो रूट 25 और ओली पोप 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें