ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड ने Oval Test के लिए किया अपनी स्क्वाड का ऐलान, इस घातक ऑलराउंडर को टीम में दी जगह

Updated: Mon, Jul 28 2025 14:40 IST
England Squad For 5th Test vs India

England Squad for 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लिश टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने अपनी स्क्वाड में एक और घातक ऑलराउंडर को जगह दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए हरफनमौला खिलाड़ी जेमी ओवरटन को अपनी टीम में चुना है जो कि अपने देश के लिए 1 टेस्ट, 6 वनडे और 12 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी।

उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल ने गुरुवार 31 जुलाई से भारत के खिलाफ किआ ओवल में शुरू होने वाले रोथसे पांचवें टेस्ट मैच के लिए सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है।"

बता दें कि जेमी ओवरटन इंग्लिश टीम के लिए अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करने की क्षमता रखते हैं और अपने टेस्ट इंटरनेशनल करियर में अब तक सिर्फ 1 मैच खेलकर 97 रन और 2 विकेट चटका चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि इस राइटी ऑलराउंडर के पास 98 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 2401 रन बनाए और 237 विकेट झटके।

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड

Also Read: LIVE Cricket Score

बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें