भारत-इंग्लैंड टीम को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ICC ने सुनाई सजा,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हुआ नुकसान

Updated: Wed, Aug 11 2021 13:33 IST
Image Source: Twitter

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत और इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।  

इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी दोनों टीमों के दो-दो पॉइंट काटे गए हैं। इस टूर्नामेंट के नए नियम के अनुसार टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 6-6 पॉइंट मिलन थे। लेकिन अब भारत और इंग्लैंड को सिर्फ 4-4 पॉइंट मिलेंगे। 

बता दें कि ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। चौथे दिन के अंत भारतीय टीम के जीत की संभावना थी, लेकिन बारिश के काऱण पांचवें दिन एक भी गेंद का खेल नहीं सका।

स्लो ओवर रेट के पीछे का सबसे बड़ा कारण था मैच में 93 प्रतिशत गेंदबाजी तेज गेंदबाजों ने की। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार ट्रेंट ब्रिज की पिच पर इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी, वहीं भारतीय टीम ने चार तेज गेंदबाज और रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। मैच में कुल 250.2 ओवर गेंदबाजी हुई थी, जिसमें जडेजा ने सिर्फ 16 ओवर ही डाले थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें