IND vs ENG: भारत के खिलाफ टी-20,वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, 34 साल के गेंदबाज को पहली बार मिला मौका
England T20I,ODI Squad Against India: भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 टीम में 34 वर्षीय तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लेसन (Richard Gleeson) को मौका मिला है,जिन्होंने जारी टी-20 ब्लास्ट 2022 में शानदार गेंदबाजी की है। ग्लेसन ने 12 मैच में 16.10 की औसत से 20 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा एक साल बाद जो रूट की वनडे टीम में वापसी हुई है। इस फॉर्मेट में रूट ने आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। डेविड मलान अभी भी 50 ओवर टीम से नदारद हैं, हालांकि उन्हें टी-20 टीम में मौका मिला है। नीदरलैंड के हुई वनडे सीरीज का हिस्सा रहे ल्यूक वुड और डेविड पेन को जगह नहीं मिली है।
दोनों टीमों की कमान जोस बटलर के हाथों में हैं, जो इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद गुरुवार (30 जून) को इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान बने हैं। हज के लिए मक्का गए स्पिनर आदिल रशीद दोनों टीमों का हिस्सा नहीं हैं।
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 7 जुलाई से साउथेम्पटन में होगा। इसके बाद 9 जुलाई और एजबेस्टन में दूसरा टी-20 और तीसरा 10 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जुलाई को पहला वनडे केनिंग्टन ओवल में होगा। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 14 और 17 जुलाई को लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
टी-20 टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टायमल मिल्स, मैट पार्किंसन, जेसन रॉय, फिलसाल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली
वनडे टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवर्टो, मैट पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली