IND vs ENG 5th Test: चौथे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड की वापसी की कोशिश, भारत को जीत के लिए चाहिए 6 विकेट

Updated: Sun, Aug 03 2025 18:19 IST
Image Source: X

IND vs ENG 5th Test, Day 4 Lunch: लंदन के द ओवल में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट के चौथे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड ने 50/1 से आगे खेलते हुए दो विकेट गंवाए लेकिन रन भी तेजी से जोड़े। डकेट ने अर्धशतक लगाया, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए। सिराज इस सत्र में एक विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 164/3 रहा, उन्हें जीत के लिए अभी भी 210 रन चाहिए, जबकि भारत को भी जीत के लिए अभी 6 विकेट लेने होंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के चौथा दिन का पहला सत्र रोमांच से भरपूर रहा। रविवार को इंग्लैंड ने जब 50/1 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो डकेट और इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप के बीच कुछ देर अच्छी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने भी नियमित अंतराल पर विकेट लेकर दबाव बनाए रखा।

बेन डकेट ने सधी हुई पारी खेलते हुए अर्धशतक (54 रन) जमाया, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वे केएल राहुल को कैच दे बैठे। इसके कुछ ही देर बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान ओली पोप (27 रन) को LBW आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसी के साथ सिराज इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए, उन्होंने जोश टंग (19 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।

जो रूट और हैरी ब्रूक ने इसके बाद संभलकर खेलते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 164/3 रहा। रूट 23 और ब्रूक 38 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

इससे पहले मुकाबले के तीसरे दिन भारत अपनी दूसरी पारी में 396 रन पर ऑलआउट था जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 247 रन बनाए थे। इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रन की बढ़त मिली थी क्योंकि भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड को यहां से जीत के लिए अब भी 210 रन की जरूरत है, जबकि भारत को भी अभी 6 विकेट लेने होंगे। गौरतलब है कि क्रिस वोक्स इंजरी की वजह से इस टेस्ट से पहले दिन ही बाहर हो गए थे, ऐसे में इंग्लैंड के पास अब एक बल्लेबाज़ कम है। भारत फिलहाल मैच में आगे है, लेकिन इंग्लैंड भी अभी मेैच में बना हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें