IPL 10: गुजरात लायंस को लगा एक और 'झटका', ब्रावो,टाई के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर

Updated: Tue, May 02 2017 19:04 IST

2 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड और गुजरात लायंस के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल 10 बीच में छोड़कर वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। जहां वह आयरलैंड के खिलाफ 5 मई से शुरू होने वाली दो वन डे मैचों की सीरीज खेलेंगे। इस सीरीज के खत्म होने के बाद उन्होंने आईपीएल में वापस ना लौटने का फैसला किया है।   

इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने आयरलैंड सीरीज में शामिल होने वाले खिलाड़ी को इसके खत्म होने के बाद आईपीएल मैचों के लिए वापस भारत लौटने का विकल्प दिया है। लेकिन जेसन आईपीएल के वापस नहीं आना चाहते। 

जेसन ने आयरलैंड सीरीज के बाद सरे के लिए रॉयल लंदन वन डे कप के कुछ मैच खेलने का फैसला किया है। इसके बाद वह इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए स्पेन जाएंगे। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

जेसन इंग्लैंड के लि रवाना भी हो चुके हैं, इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। रॉय ने ट्वीट किया  “धन्यवाद, गुजरात लायंस मुझे आईपीएल के लिए अपनी टीम में शामिल करने के लिए आपका शुक्रिया। मुझे भारत में क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और मेरा साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. अब घर जाने का समय है।” 

रॉय के इस ट्वीट के जवाब में गुजरात लायंस ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “हम आपको याद करेंगे जेसन,आपकी यात्रा शुभ हो। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शुभकामनाएं।”

आपको बता दें कि पहली बार आईपीएल खेल रहे रॉय ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डैब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने 14 रन बनाए।  रॉय ने तीन आईपीएल मैचों में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जॉस बटलर को आईपीएल खेलने के लिए आयरलैंड वन डे सीरीज में ना खेलने को लेकर छूट दी गई है। लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों के स्पेन में होने वाले प्रैक्टिस सेशन के लिए 14 मई तक इंग्लैंड लौटना पड़ेगा। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुई है कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन और दिल्ली डेयरडेविल्स के सैम बिलिंग्स आयरलैंड सीरीज के बाद आईपीएल खेलने के लिए वापस भारत लौटेंगे या नही।

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें