जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 262 रन ठोककर की रिकॉर्ड्स की बारिश, ऐसा कमाल करने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root vs Pakistan) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। चौथे दिन के खेल के दौरान रूट ने अपना दोहरा शतक पूरा किया और कई महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रूट ने 375 गेंदों में 262 रन की पारी खेली, जिसमें 17 चौके जड़े।
20000 इंटरनेशनल रन
रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने 458 पारियों में यह मुकाम हासिल किए और इसके साथ ही वह सबसे तेज 20000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग (464 पारी) को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी
रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक जड़ते हुए एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा, जिनके नाम पांच दोहरे शतक दर्ज हैं। वॉली हैमेंड सात दोहरे शतक के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
ब्रायन लारा की बराबरी की
रूट सबसे ज्यादा देश में टेस्ट दोहरा शतक जड़ने के मामले में ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान पांचवां देश है जहां रूट ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। इस लिस्ट में कुमार संगाकारा और यूनिस खान पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने छह-छह देशों मे दोहरे शतक लगाए हैं।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
रूट पहले विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने भारत, पाकिस्तान औऱ श्रीलंका की सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है।
वीरेंद्र सहवाग के खास रिकॉर्ड की बराबरी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रूट पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दो या उससे ज्यादा बार 250 या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने ही पाक के खिलाफ दो बार 250 प्लस की पारी खेली थी। इसके अलावा वह वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा 250 प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उनसे पहले वॉली हैमंड और एलिस्टर कुक ने भी दो बार पाकिस्तान के लिए एक पारी में 250 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।