जो रूट ने 33वां शतक जड़कर मचाया धमाल, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा, गेल को भी छोड़ा पीछे

Updated: Fri, Aug 30 2024 08:53 IST
Image Source: AFP

England vs Sri Lanka 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए। पहले दिन रूट ने 206 गेंदों में 143 रन क पारी खेली, जिसमें उन्होंने 18 चौके जड़े।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में रूट संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह रूट का 33वां शतक है औऱ उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक की बराबरी की। 

इसके अलावा वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। रूट ने अब इंग्लैंड में 6577 रन बनाए हैं। उन्होंने कुक को पीछे छोड़ा, जिनके नाम इंग्लैंड में 6568 रन दर्ज हैं। 

विराट कोहली को छोड़ा पीछे

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रूट पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 150 पारियों में 7307 रन हो गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 145 पारियों में 7303 रन बनाए हैं। 

राहुल द्रविड़ से निकले आगे

टेस्ट में सबसे तेज 33 शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पछाड़कर रूट नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने 145 टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था, वहीं द्रविड़ ने इसके लिए 154 मैच खेले थे। 

क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल को पीछे छोड़कर रूट 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 348 मैच की 454 पारियों में19689 रन हो गए हैं, वहीं गेल के नाम 483 मैच की 551 पारियों में19593 रन दर्ज हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इंग्लैंड ने रूट के शतक के दम पर पहल दिन के अंत तक पहली पारी में7 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। उनके अलावा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गस एटकिंसन ने शानदार बल्लेबाजी की औऱ 81 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें