जो रूट के पास क्राइस्टचर्च टेस्ट में इतिहास रचने का मौका,147 साल में इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड 

Updated: Tue, Nov 26 2024 15:36 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs England 1st Test: न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड के बीच गुरुवार (28 नवंबर) से क्राइस्टचर्च में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की शुरूआत होगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3.30 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

150 टेस्ट मैच

रूट के टेस्ट करियर का यह 150वां मैच होगा। वह इस फॉर्मेट में 150 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले इंग्लैंड के चौथे और दुनिया के दसवें क्रिकेटर बन जाएंगे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड औऱ एलिस्टर कुक ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

13000 टेस्ट रन

रूट अगर इस मैच में 246 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 13000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रूट ने 149 टेस्ट की 272 पारियों में 12754 रन बनाए हैं। अभी तक सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस औऱ राहुल द्रविड़ ने ही यह कारनामा किया है। 

राहुल द्रविड़ की बराबरी करने का मौका

रूट अगर इस मैच में शतक जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। रूट ने अभी तक इस क्रिकेट में 35 शतक लगाए हैं, वहीं द्रविड़ के नाम 36 शतक दर्ज हैं। 

100 पचास प्लस स्कोर

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रूट अगर एक अर्धशतक भी जड़ लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में 100 पचास प्लस स्करो बनाएंगे। उन्होंने इस फॉर्मेट में अभी तक 35 शतक औऱ 64 अर्धशतक जड़े हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा अभी तक सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस औऱ रिकी पोंटिंग ने ही यह कारनामा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें