WATCH: ओली पोप ने मारा बड़ा गजब का शॉट, देखकर कमेंटेटर भी रह गए दंग

Updated: Fri, Aug 02 2024 10:52 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान ओली पोप(Ollie Pope)  ने गुरुवार (1 अगस्त) को  लंदन स्पिरिट (London Spirit) और वेल्श फायर (Welsh Fire) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए द हंड्रेड 2024 ((The Hundred Mens 2024)) के मुकाबले में गजब का शॉट खेला। दाएं हाथ के बल्लेबाज पोप ने रिवर्स रैम्प शॉट खेलकर छक्का जड़ा। 

पोप का यह गजब शॉट लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन की टीम की 16वीं गेंद पर पाया। तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने फुल लेंथ गेंद डाली, जिसपर रिवर्स स्टांस में आकर गेंद की गति का इस्तेमाल किया औऱ विकेटकीपर के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। 

हालांकि दो गेंद बाद ही हैनरी ने पोप को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पोप ने 9 गेंद में 12 रन बनाए, जिसमे एक चौका और एक छक्का जड़ा।

 

गौरतलब है कि इस मैच में लंदन स्पिरिट  ने वेल्श फायर को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेल्श फायर की टीम 100 गेंद खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बनाए । इसके जवाब में लंदन स्पिरिट की टीम ने 13 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर जीत हासिल की।

दस रन देकर 3 विकेट लेने के लिए लंदन के लियाम डॉसन के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

बता दें कि पोप ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीन टेस्ट मैच की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 पारियों में एक शतक औऱ दो अर्धशतकों की बदौलत 239 रन बनाए थे। सीरीज में रन के मामले में उनसे आगे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ही थे।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

लंदन की तीन मैच में पहली जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। वहीं वेल्श फायर को भी एक जीत मिली है, लेकिन बेहतर रनरेट के चलते टीम पांचवें नंबर पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें