'हम पहले घंटे में ही इंडिया के 6 विकेट ले लेंगे', इंग्लैंड के कोच ने दी भारत को चेतावनी

Updated: Mon, Jul 14 2025 11:04 IST
Image Source: Google

Marcus Trescothick Warning to Team India: इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत को मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला है जिसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी जीत से 135 रन दूर है जबकि उनके हाथ में सिर्फ 6 विकेट हैं।

ऐसे में पांचवें दिन का पहला सेशन काफी महत्वपूर्ण होगा। एकतरफ भारत वापसी की उम्मीद करेगा जबकि स्टोक्स अपना पांचवां ओवर पूरा करने के लिए गेंदबाजी शुरू करेंगे। वहीं, आखिरी दिन के मुकाबले से पहले, इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके गेंदबाज़ों का लक्ष्य पांचवें और आखिरी दिन के पहले घंटे में ही मैच खत्म करना है।

चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए ट्रेस्कोथिक ने कहा, "उस आखिरी घंटे ने इस मैच को अद्भुत बना दिया। सभी ने अपना पूरा ध्यान लगाया, दर्शक भी टीम के साथ थे। मैदान के आसपास की हलचल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। य़े कल के पहले घंटे पर निर्भर करेगा। भारत कितना सकारात्मक है, भारत कितना दबदबा बनाए रखेगा। उम्मीद है कि कल पहले घंटे में हम छह विकेट ले लेंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, अगर चौथे दिन के खेल की बात करें तो भारत ने स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के शानदार स्पेल की बदौलत इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 रनों पर आउट कर दिया। सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिए। सुंदर के अलावा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट लिए, जबकि आकाश दीप ने एक विकेट लिया। अब पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों पर निगाहें और पहला एक घंटा ही बता देगा कि ये मैच किस दिशा में जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें