2nd T20I: इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया, डेविड मलान-सैम कुरेन बने जीत के हीरो
डेविड मलान (Dawid Malan) के अर्धशतक औऱ सैम कुरेन (Sam Curran) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने कैनबरा में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही। इसके बाद मलान और मोईन अली ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। मोईन ने 27 गेंदों में चार चौकों औऱ दो छ्क्कों की मदद से 44 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे मलान ने 29 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौके और चार छक्के जड़े। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने तीन विकेटस एडम जाम्पा ने दो विकेट,पैट कमिंस-मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी। मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, 29 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा टिम डेविड ने 23 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इंग्लैंड के लिए सैम कुरेन ने तीन विकेट, रीस टॉप्ले, बेन स्टोक्स औऱ डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया।