इंग्लैंड ने तीसरे T20I में टीम इंडिया को हराकर की वापसी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द मैच
India vs England 3rd T20I Highlights: इंग्लैंड ने मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशऩल में भारत को 26 रन से हरा दिया। हालांकि पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारतीय टीम को भले ही हार का सामान करना पड़ा हो लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। बेन डकेट टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 28 गेंदों में 7 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 1 चौका औऱ 5 छ्क्के जड़े।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 16 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके चलते भारतीय टीम 9 विकेट गवाकर 145 रन ही बना पाई। भारत के लिए हार्दिक पांड्या सने 35 गेंदों में 40 रन (1 चौके औऱ 2 छक्के) और अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरे खिलाड़ियों में छह तो दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड के लिए जैमी ओवरटन ने 3 विकेट, जोफ्रा आर्चर औऱ ब्रायडन कार्स ने 2-2 विकेट, मार्क वुड और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।