PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पहले T20I में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Wed, Sep 21 2022 09:13 IST
Image Source: Twitter

एलेक्स हेल्स (Alex Hales) और हैरी ब्रूक (Harry Brook) की शानदार पारियों औऱ ल्यूक वु़ड (Luke Wood) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने मंगलवार (20 सितंबर) को करांची में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सात मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

पाकिस्तान के 158 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने चार गेंद बाकी रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। 

इंग्लैंड के लिए करीब साढ़े तीन साल बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हेल्स ने 40 गेंदों में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं ब्रूक ने 25 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए उस्मान कादिर ने दो विकेट, हारिस रउफ और शाहनवाज दहानी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। ओपनर मोहम्मद  रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में छह चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 31 रन और इफ्तिखार अहमद ने 28 रन बनाए। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

इंग्लैंड के लिए ल्यूक वुड ने तीन विकेट, आदिल रशीद ने दो वहीं कप्तान मोईन अली और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें