WI vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, सैम करन बने प्लेयर ऑफ द मैच

Updated: Thu, Dec 07 2023 11:25 IST
Image Source: Google

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है।सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सैम करन की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 39.4 ओवरों में 202 रनों पर ऑलआउट कर दिया और जब इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने 32.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया।

इस मैच में इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर ये रही कि गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन और कप्तान जोस बटलर ने फॉर्म में वापसी कर ली। सैम करन ने 7 ओवरों में 33 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए जबकि बटलर ने 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। करन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

 

हालांकि, गेंदबाजों के बाद इंग्लैंड की जीत की नींव उनके सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने रखी। जैक्स ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। उनके इस अर्धशतक में 6 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम इस मैच में वो टीम नजर आई जो वर्ल्ड कप 2023 में गायब थी। 

Also Read: Live Score

वेस्टइंडीज को पिछले मैच में बल्लेबाजों ने ही जीत दिलाई थी लेकिन इस मैच में बल्लेबाजों ने ही उनकी नैय्या डूबोने का काम किया। कप्तान शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास ना कर सका और पूरी टीम 40 ओवरों के अंदर सिर्फ 202 रन बनाकर ढेर हो गई। पिछले मैच में नाबाद शतक लगाने वाले होप ने इस मैच में भी 68 रनों की पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की टीम ने मूमेंटम खो दिया और पूरी टीम 202 पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, अब सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए आखिरी मैच में अपना सबकुछ झोंकती दिखेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें