जोफ्रा आर्चर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- इस बार टेस्ट सीरीज एकतरफा नहीं होगी

Updated: Fri, Jan 29 2021 17:47 IST
Image Credit : Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाने हैं जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है। ऐसे में पहले दो टेस्ट मैचों से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है। 

आर्चर ने कहा है कि इस बार होने वाली सीरीज एकतरफा नहीं होगी। क्योंकि भारत की तरह इंग्लैंड के पास भी बेहतर स्पिन अटैक है। आपको बता दें कि फिलहाल दोनों टीमें अपना एक हफ्ते का क्वारंटीन पूरा कर रही हैं।

जोफ्रा आर्चर ने पहले टेस्ट मैच से पहले कहा, 'मैंने यहां पर आईपीएल के काफी मैच खेले हैं, लेकिन मुझे प्रथम श्रेणी क्रिकेट का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है, ऐसे में लाल गेंद से गेंदबाजी करना यकीनन एक चैलेंज होने वाला है। भारतीय बल्लेबाजी को परेशान करना एक मुश्किल काम रहने वाला है।'

उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि हमको अच्छी पिच मिलेगी, जिसमें गेंदबाजों के लिए थोड़ा पेस होगा और स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। हमारे पास भी अच्छे स्पिनर्स हैं ऐसे में मुकाबले एकतरफा नहीं होंगे। भारत हमको आउट-स्पिन नहीं कर पाएगा।’

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें