ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3rd टी-20 से बाहर हो सकते हैं इयोन मोर्गन, ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Updated: Tue, Sep 08 2020 17:31 IST
Twitter

ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले मेजबान इंग्लैंड के लिए बुरी खबर आई है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के खेलने पर संदेह है। मोर्गन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। 

अगर इस मैच में मोर्गन नहीं खेलते है तो टीम के उपकप्तान मोईन अली इस तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। मोर्गन को इससे पहले 2018 में मिडलसेक्स के लिए खेलते हुए भी इसी उंगली में चोट लग गई थी।

इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बटलर ने निजी कारण का हवाला देकर तीसरे टी-20 मैच से दूर होने की बात कही है। वैसे आपकों बता दें कि बटलर आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे है।

तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में अभी तक जोस बटलर का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 29 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दूसरे में 54 गेंदों में 77 रन बनाते हुए नाबाद लौटे थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें