इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पीटरसन को आगामी दौरों से किया बाहर
लंदन/नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.) । एशेज में पराजय की गाज इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज केविन पीटरसन पर गिरी है। पीटरसन को उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आगामी दौरों से बाहर कर दिया है। पीटरसन को ईसीबी ने साफ कर दिया है कि उन्हें आगामी कैरेबियाई दौरे और इसी के साथ बांग्लादेश में मार्च में खेले जाने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। ईसीबी के प्रबंध निदेशक पाल डाउंटन और पीटरसन ने पिछले सप्ताह एक दूसरे से मुलाकात भी की और उन्हें बोर्ड के इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया में एशेज, फिर वनडे और ट्वेंटी-20 सीरीज़ में लगातार इंग्लैंड की करारी हार के बाद इंग्लिश क्रिकेट टीम में व्यापक बदलाव किये जा रहे हैं और सबसे पहले उसके कोच एंडी फ्लॉवर ने इस दौरे के बाद अपना इस्तीफा सौंपकर इसका संकेत दे दिया था। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पीटरसन ने 104 टेस्टों में 23 शतकों की मदद से 8181 रन बनाए थे जबकि वनडेमें उन्होंने चार हजार से अधिक रन बनाए। हालांकि टीम के अनुसार वह खुद को कभी ढाल नहीं पाये जिसके कारण उन्हें कई बार आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा।
इंग्लिश टीम से अचानक अपना नाता टूटने के बाद पीटरसन ने एक बयान जारी कर कहा कि अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा अहम था। मैं जब भी अपनी जर्सी पहनता था मुझे गौरव महसूस होता था और आगे भी मुझे यह याद रहेगा। मैं इस सफर के यूं अंत होने से बहुत दुखी हूं लेकिन एक इंग्लिश खिलाड़ी होने के नाते पिछले नौ वर्षों में मैंने जो भी हासिल किया है उससे मैं खुश हूं। उन्होंने कहा कि मैं इंग्लिश क्रिकेट टीम में सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं अपनी टीम को भविष्य में सफलता के लिए बधाई देता हूं। मैंने एक क्रिकेटर के तौर पर काफी कुछ किया है। लेकिन मैं आगे भी क्रिकेट से जुड़ारहूंगा। इस बात का दुख जरूर रहेगा कि वह इंग्लैंड के लिए नहीं होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील